हरिद्वारः 12 दिन बाद फिर लौटे चेन स्नेचर, 45 मिनट में लूट की तीन वारदातों को दिया अंजाम

धर्मनगरी में ऐसा लगता है कि 12 दिन की छुट्टियों के बाद चेन स्नेचर फिर दोगुनी तैयारी के साथ वापस लौट आए हैं। चेन स्नेचरों ने ज्वालापुर एवं कनखल क्षेत्र में महज 45 मिनट में तीन अलग-अलग जगह चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया।
 

शहर भर में काले रंग की बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक सवार चेन स्नेचरों की धरपकड़ को पुलिस फोर्स उतरी, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ सकें। शनिवार का दिन फिर से चेन स्नेचरों के नाम रहा। चेन स्नेचरों ने महज 45 मिनट में चेन लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देकर लोगों दिलों में दहशत पैदा कर दी है।

पहली घटना करीब 12.45 बजे ज्वालापुर के सुभाषनगर में घटी। गृहणी मधु तिवारी पत्नी गोपाल तिवारी अपने घर के बाहर खड़ी हुई थी। इसी दौरान काले रंग की मोटरसाइकिल सवार दो युवक उनके पास आकर ठहर गए।


पते की जानकारी लेने के बहाने झपटी चेन



मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने महिला के पास पहुंचकर एक पते की जानकारी लेने के बहाने से उसे उलझा लिया। महिला कुछ समझ पाती तभी फुर्ती से गले पर झपट्टा मारकर चेन झपट ली गई और पलक झपकते ही चेन स्नेचर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार होने में कामयाब रहे।

महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए, लेकिन तब तक लुटेरे लोगों की पकड़ से बहुत दूर जा चुके थे। इसके ठीक पंद्रह मिनट बाद चेन लूट की दूसरी घटना हाईवे से सटे राजलोक विहार में घटी। यहां घर के नीचे बनी किराना की दुकान संभाल रही दुर्गेश पत्नी श्याम से चेन स्नेचर ग्राहक बनकर सामान लेने पहुंचे।

यहां लुटेरों ने महिला से कुछ सामान देने के लिए कहा, महिला सामान देने में व्यस्त हुई तो लुटेरों ने पीछे से गले पर झपट्टा मारकर उनकी भी चेन तोड़ ली। यहां भी जब तक महिला चिल्लाते हुए दुकान से बाहर आई बाइक सवार ओझल हो चुके थे।




चेकिंग के बाद भी चेन स्नेचर हाथ नहीं आ सके



तीसरी घटना करीब आधे घंटे बाद कनखल के गांव जमालपुर कलां में घटी। यहां गृहिणी भूतेश पत्नी रामेश्वर अपने घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी। बाइक सवार चेन स्नेचरों में से पीछे बैठा युवक आंगन के अंदर ही पता पूछने के बहाने से घुस गया।

महिला पता बताने में व्यस्त ही थी कि चेन स्नेचर ने गले से झपट्टा मारकर चेन लूट ली। तीनों घटनाओं की सूचना जैसे ही संबंधित क्षेत्र की पुलिस के पास पहुंची तो विभाग में हड़कंप मच गया। ज्वालापुर, कनखल, हरिद्वार, रानीपुर, बहादराबाद, सिडकुल थाने की फोर्स सड़क पर उतर आई। लेकिन कई घंटों की चेकिंग के बाद भी चेन स्नेचर हाथ नहीं आ सके। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने वारदातों के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।